Huawei टर्मिनल के Honor ब्रांड ने भारत में अपना चार कैमरे वाला Honor 9 Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित एक इंवेट में पेश किया है। Honor 9 Lite की बिक्री 21 जनवरी से शुरू होगी और यह एक्सलूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होगा| Honor 9 Lite में चार कैमरे दिए है यानि दो फ्रंट में और दो रियर में, इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए है, और दोनों की कीमत अलग-अलग है|.
Honor 9 Lite कीमत और लॉन्च ऑफर
Honor का यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रूपये है और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये है| दोनों वेरिएंट की बिक्री 21 जनवरी से फ्लैश सेल के जरिए Flipkart और Honor India Store पर होगी| ये दोनों वेरिएंट तीन कलर सैफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और ग्लेशियर ग्रे में उपलब्ध होंगे| कंपनी इस स्मार्टफोन पर ऑफर भी दे रही है, Honor 9 Lite खरीदने वाले ग्राहकों को सिटीबैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा|.
Honor 9 Lite फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, Honor 9 Lite में 5.65 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2160) पिक्सल IPS डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है| स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज के साथ आता है दोनों को ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढाया जा सकता है। फोन में Huawei हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 8.0 ओरियो आधारित कंपनी की EMUI 8.0 पर काम करता है| Honor 9 Lite में फ्रंट व रियर पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, रियर कैमरा PDF ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है|.
Honor 9 Lite में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि बैटरी 3G पर 20 घंटे का टॉक टाइम और 24 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी| फोन मे एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए है| फोन का वजन 149 ग्राम है|.