कल एक अजीब खेल खेला भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की रैली में,
मोहरा बनाया कपिल मिश्रा को,
हरयाणा के हिसार में अरविंद केजरीवाल की रैली थी,करीब 30 हजार के करीब लोग पहुँचे, इतनी भीड़ किसी भी पार्टी के रैली में नही हुआ था,
इस बात का अंदाजा भाजपा की ओपोजिसन मॉनिटरिंग टीम को हो गया था,
रैली में भयानक भीड़ देख घबराई हरयाणा भाजपा ने आनन फानन में अपनी हिसार यूनिट को षड्यंत्र के तहत भेजा,
भाजपा की हिसार यूनिट ने अपने 10-20 लोगो को आम आदमी पार्टी का टीशर्ट पहनाया और भीड़ में खड़ा कर दिया, जब रैली खत्म हुआ तो वो 10-20 लोगो की भीड़ अचानक से चिल्लाने लगी की मुझे पैसे नही दिए गए,मुझे पैसे नही दिए गए, और चालाकी तो देखिए इस सभी घटना को कोई एक आदमी रिकॉर्ड कर रहा था, लोग अचानक से उस भीड़ को देखने लगे,उस भीड़ से वही सवाल पूछा जा रहा था जो पहले से प्लान था |

बाद में हल्ला मचा भीड़ अचानक भाग गई,और संयोग तो देखिए हिसार में सूट किया वीडियो पहले किसी के पास नही बल्कि सीधा कपिल मिश्रा के पास पहुँचा |
असली खेल अब हुआ,
कपिल मिश्रा सुबह 8 बजे उठे और ट्वीट वीडियो समेत कर दिये,15 मिनट में अंदर में उस ट्वीट को 800 रिट्वीट मिला, जबकि इतना रिट्वीट मोदी जी को नही मिलता दोपहर को भी नही,
कोई आदमी सुबह 8 बजे ट्वीटर चलाता है??
पर भाजपा IT सेल सुबह जान बूझ के सक्रिय ही गया की पूरा दिन ये ट्वीट चले,और इस तरह खेल को अंजाम दिया गया, कुछ दिन पहले अमित शाह की इसी ग्राउंड ने रैली हुआ था,हजार लोग भी नही आये थे,उल्टा कला झंडा लोगो ने दिखाया था, आम आदमी की लोकप्रियता देख ये चोर लोग घबरा गए है,इन्हे तोड़ना है हमे,हराना है हमे |
रैली में भीड़ का मुख्य कारण था केजरीबाल हिसार से है,उसी मैदान में वो खेले थे,पूरे हरयाणा के लोगो को बुलाया गया था,पंजाब से लोग आए थे,ये मुख्य कारण था,हरयाणा के लोग इन भाजपा कांग्रेस से थक कर कुछ नया देखना चाहते थे,यव देखने आए थे,
साथियो बस समय आ गया है उनके इस चाल को समझने का,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बहुत मासूम है,सच्चे दिल के है,उन्हें ये लोग जान बूझ के चाल में फँसा कर उनका हिम्मत तोड़ने की कोशिश करते है,
पर साथियो घबराना नही है बिल्कुल, इन अम्बानी-अडानी के सरकारों को सीधा टक्कर देना है,इन्क़लाब जिंदाबाद,जय हिंद,..
Mango Man Sanjoy (Facebook- AAP Supporter)
- फर्स्ट खबर इसकी कोई प्रमाणिक पुष्टि नही करता , ये लेखक के अपने विचार है |
देश की सेवा में हमेशा तत्पर तैयार रहते हैं उनके लिए हर आदमी हमेशा तैयार रहेगा जो लोग 10:00 15 सालों से राज करते आ रहे हैं उन्होंने कुछ नहीं किया अभी तक वह ढूंढते हैं कि क्या करें हमारी सरकार चली गई हम जेल में चले जाएंगे साले 11 ढूंढ ढूंढ कर जेल में जाएंगे जनता को गुमराह करते हैं जो लोग ध्यान से देखते हैं और सुनते हैं उन आम आदमी को सब मालूम है कि तुम क्या करने वाले हो तुम क्या करने वाले हो जय हिंद जय भारत
I will immediately clutch your rss feed as I can’t to find your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service.
Do you have any? Please let me understand in order that
I may just subscribe. Thanks.