दिल्ली: भाजपा ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर शिक्षा घोटाला करने का आरोप लगाया, प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और शिक्षामंत्री ने पुराने स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए है, इसमें ₹2000करोड़ का घोटाला हुआ है, इन घोटालों में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी हाथ होना बताया है। मनीष सिसोदिया ने भाजपा के आरोपों को नकार दिया है, और खुली चुनौती दी कि अगर वाकई में घोटाला हुआ है तो उन्हें गिरफ़्तार किया जाये, वरना माफ़ी मांगे।
क्या है भाजपा का आरोप:-
मनोज तिवारी ने आरटीआई से जानकारी मिली होने का जिक्र करते हुए बताया कि 12,748क्लासरूम बन रहे है, जिनकी कुल लागत ₹2892करोड़ आती है, जबकि हमारे मुताबिक महज ₹892करोड़ में बन जाने चाहिए, ₹77.54करोड़ का भुगतान हो चुका है’। उन्होंने बताया कि ‘300 स्क्वायर फीट के कमरे बनवाए गए है, जिन पर हमारे हिसाब से प्रति क्लास ₹3-5लाख का खर्च आता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने एक कमरा बनाने के लिए ₹25लाख आवंटित किए’।
स्कूलों में कमरे बनाने के नाम पर मनीष सिसोदिया ने 2000 करोड़ रूपये का घोटाला कर जनता के पैसों को लूटा है। केजरीवाल और सिसोदिया के गठजोड़ का भ्रष्टाचारी चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ चुका है। सिसोदिया तुरंत इस्तीफा दें और जांच का सामना करें- श्री @ManojTiwariMP #SisodiaKaGhapla pic.twitter.com/HxMbO8vMil
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 2, 2019
इसके साथ ही तिवारी ने कहा कि स्कूलों में कमरों के निर्माण के ठेके 34 ठेकेदारों को दिए गए है, जिनमें से कुछ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और रिश्तेदार है, इसका खुलासा भी जल्द करेंगे, और भाजपा इस घोटाले की लोकपाल के पास शिकायत करेगी, इस खुलासे के बाद अब एक मिनट भी वो मंत्री बने रहने लायक नहीं है, मनीष सिसोदिया तुरंत इस्तीफा दें।
https://t.co/WlZr8DCPfe
Pls listen and decide … सिर्फ़ जनता को ये बतायो जी की 300 sq फ़ीट का कड़ी-टुकड़ी की छत वाला कमरा 25 लाख में कैसे बनता है..8800 रुपया प्रति sq feet?? दिल्ली की जनता के 2000 करोड़ रुपये कहाँ गये.. हिसाब दो aap @msisodia & @ArvindKejriwal जी https://t.co/IS3otDSyJG— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 1, 2019
इसके साथ ही तिवारी ने कहा, ‘ये पूरी धरती का सबसे अनूठा भ्रष्टाचार है, क्योंकि फाइव स्टार होटल के कमरे की लागत भी ₹5000 स्क्वायर फीट से ज़्यादा नहीं आती, जबकि इन्होने तो ₹8800 स्क्वायर फीट की लागत से क्लासरूम बनवाया है। सिसोदिया बताएं क्या यही पैसे केजरीवाल, सत्येंद्र जैन को दिए गए?’
Spare #Delhi emotional अत्याचार @msisodia ji
Why don't you answer the questions factually?
हवाई बातें मत कीजिए वो तो बहुत हो चुकीं।
एक स्कूल का कमरा 24,85,323 रुपए बनाया है। 12748 कमरे 2892.65 करोड़ रुपये में बनाए।@HarishKhuranna@ManojTiwariMP
#SisodiaKaGhapla— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) July 1, 2019
भाजपा के आरोपों पर आप की सफाई:-
मनीष सिसोदिया ने भाजपा के आरोपों नकारा और तीखी प्रतिक्रिया करते हुए मनोज तिवारी को चुनौती दी, कि यदि घोटाला हुआ है तो गिरफ्तार करो या फिर माफी मांगो।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ‘₹2000करोड़ के घोटाले का आरोपी खुला घूम रहा है, अगर हिम्मत है तो गिरफ्तार करो। मेरी चुनौती है, या तो अरेस्ट करो या माफी मांगो। दिल्ली के उन(गरीब) लोगों से माफी मांगो जिनको अच्छे स्कूल मिले’, उन्होंने कहा कि ‘गिरफ्तार करो या दिल्ली के पेरेंट, टीचर से माफी मांगो’।
@ManojTiwariMP जी बीजेपी शासित किसी भी राज्य के दस सबसे अच्छे स्कूल चुनिए और @ArvindKejriwal के दस अच्छे स्कूल मैं बताता हूँ…तुलना कर लीजिए। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। है हिम्मत?
— Manish Sisodia (@msisodia) July 1, 2019
बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हो रहा कि एक ग़रीब आदमी का बच्चा, एक रिक्शावाले का, ऑटोवाले का बच्चा, एक आया का बच्चा इन शानदार सरकारी स्कूलों में पढ़कर बड़ा आदमी बन सके..दिल्ली में अब ये हो रहा है. pic.twitter.com/2o2t6Ar2Cp
— Manish Sisodia (@msisodia) July 1, 2019
भाजपा की CBI ने हमारी सारी फ़ाइलें जाँच लीं, कुछ नहीं मिला। घपला हुआ है तो हमें तुरंत गिरफ़्तार करो ना। सारी एजेन्सी तो तुम्हारे पास हैं। ग़रीबों को मिल रही अच्छी शिक्षा क्यों रोकना चाहते हो? (2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2019