2019 Hyundai इलांट्रा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 15.89 लाख रुपए से 20.39 लाख रुपए तक जाती है. नई इलांट्रा Hyundai की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक से लैस है जिससे ये देश की पहली पूरी तरह कनेक्टेड हाई-टैक प्रिमियम सेडान बन गई है. इसके अलावा कार के साथ नया BS6 मानकों वाला इंजन दिया गया है जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आता है. Hyundai इलांट्रा फेसलिफ्ट को S, SX, SX AT, SX(O) AT वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है.
Hyundai इलांट्रा कंपनी की 2.0 डिज़ाइन पर बनी है जो कास्केडिंग ग्रिल, पैने क्वाड प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED DRLs और तिकोने फॉगलैंप्स वाला नया बंपर दिया गया है. जहां कार की प्रोफाइल पुराने मॉडल जैसी है, वहीं इसमें नए 16-इंच अलॉय और पॉकेट लाइट के साथ डोर हैंडल्स पर क्रोम वर्क दिया गया है. कार के पिछले हिस्से में नए कॉम्बिनेशन टेललैंप्स दिए गए हैं और कार की बूट लिड पर इलांट्रा लोगो के साथ ह्यूंदैई का बैज लगा है. कार का पिछला बंपर नया है और कंपनी ने इसे पांच कलर्स – मरीना ब्ल्यू, पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फेयरी रैड में पेश किया है.