पटना. आम आदमी पार्टी की स्टूडेन्ट विंग छात्र युवा संघर्ष समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न की गई, बैठक में सर्वसम्मति से सचिन मिश्रा को पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष का कमान सौंपा गया और उसके समर्थन में दर्जनों छात्रों ने सीवाईएसएस की सदस्यता ली, प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह ने भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के यश भारद्वाज और सुमन कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्रों को संगठन की सदस्यता दिलाई।
बिहार प्रदेश संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी इमरान हुसैन को दी, इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम सहित सीवाईएसएस के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।