सीकर: जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार को जिला री लाड़ली कल्याण समिति के द्वारा गोद ली गई 9 बालिकाओं राजू सैनी, निशा तिवाड़ी, चम्पा कुमारी, महक, तानिया शेखावत, भूमिका, पिंकी शर्मा, पूनम कुमावत,प्रियंका वर्मा को दीपावली के त्यौंहार पर वर्ष 2020-21 प्रत्येक बालिका को ड्रेस, मिठाई, गिफ्ट पेक देकर आशीर्वाद, बधाई दी तथा उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने इस दौरान कहा कि सीकर जिले मे ‘जिला री लाड़ली कल्याण समिति’ के द्वारा बच्चियों को गोद लिया गया, जो काफी समय से उनकों पढ़ाई में सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बालिकाओं का सम्मान किया गया। उनकों दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष में छोटा सा उपहार अपनी तरफ से देकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि सभी बालिकाएं अपने शिक्षा व कैरियर के प्रति बहुत जागरूक है।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बालिकाओं को आश्वस्त किया कि वे आगे भी इसी प्रकार का सहयोग व मार्गदर्शन जिला प्रशासन व समिति के द्वारा जो सहयोग उनकी तरफ से अपेक्षित होगा वो लगातार किया जायेगा।