शराब बिक्री मुक्त, गांव हो हमारा….
झुंझुनू. झुंझुनू जिले के नवलगढ़ तहसील के निकटवर्ती ग्राम ढिगाल में सरपंच सुशीला देवी एवं ग्राम उत्थान युवा विकास समिति के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को जिला कलेक्टर के आदेश के फलस्वरुप गिरदावर राम सिंह एवं उनकी टीम ने गांव वालों द्वारा पंचायत में शराब का ठेका नहीं लगने देने के लिए मतदान करने की माँग की सत्यापन कि जांच के लिए आज अटल सेवा केंद्र में टीम द्वारा सत्यापन किया गया
लोगों में इस चीज को लेकर काफी उत्साह एवं जुनून देखने को मिला कि आज के सत्यापन के बाद जैसी मतदान होगा और मतदान में जीत होगी तो अगले साल से पंचायत में शराब की दुकान नहीं खुलेगी, इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी जुनून था और आज के इस सत्यापन के अवसर पर महिला एवं पुरुषो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तकरीबन एक हजार लोगों ने इस बात को सत्यापित किया कि उनके गांव में शराब का ठेका नहीं लगेगा, इसके लिए मतदान करवाया जाए आज इस अवसर पर आप लोकसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह डॉटसरा ने लोगों के साथ हौसला अफजाई की और मौजूद लोगों को बधाई दी कि शराब मुक्ति की पहली लड़ाई उन्होंने जीत ली है ढिगाल का नाम आने वाले समय में शराब मुक्ति मुहिम में अग्रणी रहेगा और अन्य पंचायत यहां के सरपंच एवं गांव वालों से प्रेरणा लेंगे।
आज के सत्यापन के इस कार्यक्रम में मामराज डूडी श्री चंद डूडी, विद्याधर कुलहरी, सरपंच तारा देवी, विकास कस्वा, हीरा राम जाखड़, सूबेदार मोहर सिह, भगवान सिंह, महेंद्र कस्वा,राजवीर मायल और जगदीश कुल्हरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
sarab mukati the best decision
by the sarpanch dhigal