दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के कई विधायको ने शिकायत की है कि उनके द्वारा अपने क्षेत्र में पार्को में लगवाई गयी बेंच को स्थानीय बीजेपी पार्षद और बीजेपी नेता तुडवा रहे है |
दिल्ली में RAJENDER NAGAR क्षेत्र से विधायक विजेंद्र गर्ग ने आरोप लगाया है कि-
”जनता की माँग पर क़रोल बाग़ के शास्त्री पार्क में आज धोलपुर स्टोन के चार शानदार बेंच MLAफ़ण्ड से लगाए भाजपा के नेताओ को बेंचो के लगने से इतनी चुभन हुई की उन्होंने एक बेंच को पार्क के स्टाफ़ से तुड़वा दिया दिया और तीन अन्य बेंचो को नुक़सान पहुँचाया रक्षक ही भक्षक बने गंदी राजनीति ”
जनता की माँग पर क़रोल बाग़ के शास्त्री पार्क में आज धोलपुर स्टोन के चार शानदार बेंच MLAफ़ण्ड से लगाए भाजपा के नेताओ को बेंचो के लगने से इतनी चुभन हुई की उन्होंने एक बेंच को पार्क के स्टाफ़ से तुड़वा दिया दिया और तीन अन्य बेंचो को नुक़सान पहुँचाया रक्षक ही भक्षक बने गंदी राजनीति pic.twitter.com/7EBx2lPOcN
— Vijender garg (@AAPvijenderGarg) August 3, 2018
विधायक राजेश ऋषि ने भी लगाये ऐसे ही आरोप
@SouthMcd बीजेपी मेयर के इशारे पर दुष्यन्त त्यागी जो एमसीडी में चौधरी है उसने विधायक निधि से लगाई गई 9 बेनचो को तोड कर पार्क से बाहर फेंक दिया।यह बेंच A3 पार्क में बुजुर्गो के कहने पर लगाई गई थी।
जनकपुरी में बीजेपी मेयर के कहने पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुंचाया गया।बहुत दुख यह देख करके की एसडीएमसी मेयर नरेंद्र चावला ने 9बेंच तुड़वा कर फिकवा दी,खुद बेंच लगवा नहीं सकते
@SouthMcd बीजेपी मेयर के इशारे पर दुष्यन्त त्यागी जो एमसीडी में चौधरी है उसने विधायक निधि से लगाई गई 9 बेनचो को तोड कर पार्क से बाहर फेंक दिया।यह बेंच A3 पार्क में बुजुर्गो के कहने पर लगाई गई थी।
शर्म आनी चाहिए @BJP4Delhi Ko@ANI @abpnewshindi @DilliAajtaktv @aajtak pic.twitter.com/l8y2v2nNWT— Rajesh Rishi (@aaprajeshrishi) August 3, 2018