मुरादाबाद : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के विरोध में कलेक्टर पर जुटे। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने आए आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीतियों को अपनाकर आम आदमी का दर्द बढ़ाने का आरोप लगाया। आप ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। राज पाठक, राशिद सैफी, शिवकुमार राय, रविंद्रनाथ भाटिया, मो.यासीन, पवन शर्मा, मो.जुबैर, महेशचंद्र शुक्ला, कासिम खान, गिरीश भट्ट, अजय कुमार, मंजूलता, नसीम मलिक, मुजफ्फर रजा, अजय कश्यप, फरहान अनवर, आशीष यादव, आजम खान, हाजी सदाकत आदि शामिल रहे।