जयपुर। परदेश में आगामी नगर निगम और निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी रणनीतियों पर कार्य करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी को लेकर प्रदेशभर से कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में स्थित धाडुका भवन पर शनिवार(27जुलाई) व रविवार(28जुलाई) को आयोजित रखा गया है।
संगठन के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि राज्य संगठन को मजबूत करने एवं अनुशासन को बनाए रखने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है। इस शिविर में प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, इंजीनियर विश्वामित्र बोहरा, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह डोटासरा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव एवं संगठन मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू, चुनाव समिति सदस्य एडवोकेट इंद्रजीत कथूरिया सहित करीबन 125 से 150 पदाधिकारी शामिल होंगे।
शास्त्री ने बताया कि शिविर के लिए पार्टी संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए कुछ संगठन से बाहर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।