जयपुर. आम आदमी पार्टी ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले आप पार्टी ने 10 नामों की घोषणा, दो महीने पहले कर चुकी है। प्रदेश प्रभारी दीपक बाजपेयी ने बताया कि जल्द ही उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।
ये घोषित किए गए 7 प्रत्याशी…
- हनुमान सिंह चौधरी – विधानसभा-बीकानेर पूर्व,
- महेंद्र मीणा – लक्ष्मणगढ-राजगढ़,
- सत्यनारायण शर्मा – निम्बाहेड़ा,
- प्रकाशचंद्र जैन – राजसमंद,
- विपिन कोटेड – डूंगरपुर,
- जगदीश प्रसाद नैनावत – बगरू और
- किशन मीणा को जमवारामगढ़ से आप पार्टी ने अपना चुनावी प्रत्याशी बनाया है।
प्रदेश में AAPके 7 ओर प्रत्याशी घोषित
1.#बीकानेर पूर्व- हनुमान चौधरी,
2.अलवर के #राजगढ़_लक्ष्मणगढ़– महेन्द्र मीणा,
3.#निम्बाहेड़ा– सत्यनारायण शर्मा,
4.#राजसमन्द– प्रकाशचन्द्र जैन,
5.#डूंगरगढ़– विपिन कोटेड़,
6.#बगरू– जगदीश प्रसाद नैनावत,
7.#जमवारामगढ़– किशन मीणा को बनाया प्रत्याशी— First Khabar (@firstkhabar) July 27, 2018
यह भी देखे : आप ने प्रदेश में जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जाने किसे मिली जगह…
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने ठोकी ताल, प्रत्याशियों की पहली सूची जारी