शुक्रवार, 18 अगस्त 2017
जयपुर। आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) इस वर्ष राजस्थान के सभी प्रमुख विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। शुक्रवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आप नेता और सीवाईएसएस प्रभारी डॉ. कौस्तुभ दाधीच, जवाहर शर्मा, विश्वामित्र बोहरा, दिनेश अग्रवाल, राव पीयूष यादव और ऑब्जर्वर आशीष सिंह ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए छात्र संघ चुनाव के लिए सीवाईएसएस तैयारियां और जानकारी दी। इस दौरान आपके वरिष्ठ नेता एवं सीवाईएसएस प्रदेश कमेठी सदस्य डॉ कौस्तुभ दाधीच ने बताया की सीवाईएसएस के उम्मीदवार ” आम ” छात्र होंगे जो स्वच्छ छवि और शैक्षणिक योग्यता रखते होंगे। उन्होंने कहा की राज्य में लगभग 70 प्रमुख कॉलेजों में सीवाईएसएस चुनाव लड़ने जा रही है और एक प्रमुख विकल्प के रूप में उभरकर छात्रों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। उन्होंने कहा की ” आम ” छात्र से आशय यह है की सीवाईएसएस ऐसे छात्र नेताओ से जो चुनावो में बड़ी – बड़ी गाड़ियों और धनबल का प्रभाव दिखाते है सीवाईएसएस ऐसे छात्र नेताओ से दूर रहेगी और संस्कारवान छात्र – छात्राओ को छात्र राजनीती के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाएगी।
CYSS Rajasthan
आप वरिष्ठ नेता एवं सीवाईएसएस प्रदेश कमेठी सदस्य विश्वामित्र बोहरा और जवाहर शर्मा ने कहा की शैक्षणिक वातावरण निर्माण व वर्तमान शैक्षणिक वातावरण में सुधार सीवाईएसएस का मुख्य चुनावी मुद्दा रहेगा। सीवाईएसएस राजस्थान विश्व विद्यालय संगठक कॉलेजों, सुखाड़िया विश्व विद्यालय, अजमेर वि. वि जयपुर, भरतपुर, सीकर, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, झुंझनू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा सहित सभी संभागो के प्रमुख विश्वविद्यालय में चुनाव लड़ा जायेगा। सीवाईएसएस ने प्रदेश को पांच संभागो में बाँट कर अपनी छात्र संघ चुनावी तैयारियों प्रारम्भ कर दी है जिसमे से भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के लगभग सभी जगहों के 60 कॉलेजों के प्रत्याशियों की घोषणा कर वहां प्रचार अभियान का आगास भी कर दिया और छात्रों से संपर्क करना भी प्रारम्भ कर दिया है। जयपुर संभाग में भी केवल प्रमुखता से जयपुर शहर को छोड़कर लगभग सभी जगहों पर प्रत्याशियों की घोषणा सीवाईएसएस कर चुकी है, अब केवल जयपुर शहर राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित अन्य कॉलेजों के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकि है, शहर सहित बाकि बची जगहों के प्रत्याशियों की घोषणा भी रविवार या सोमवार तक कर दी जाएगी।