जयपुर। सीकर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा इकाई द्वारा 2 अगस्त 2017 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे परशुराम पारक के पास घर घर जाकर पवित्र और पूजनीय योग्य तुलसी के पौधे वितरित करेंगी। बीजेपी महिला मोर्चा सीकर के जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि आजकल हमारी संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं वाली तुलसी के पौधे की जगह बेकार के पोधों ने ले ली है, जिनका हमारे देनिक जीवन में कोई महत्व भी नहीं है।
इसलिए अब वापस से आमजन को हमारी संस्कृति के प्रतीक तुलसी से जोड़ने की राजस्थान प्रदेश भर में घर-घर जाकर तुलसी के पौधे वितरित किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है और इसी के क्रम में आज सीकर में यह काम शुरू किया गया है , इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपलब्ध रहेंगे।
[…] में व्यापारियों को भी अमृत रूपी तुलसी के पौधे भेंट […]