अजमेर में मंगल सेवा समिति द्वारा आज दिंनाक 26 मार्च 2017 रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का र्कायक्रम जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आयोजित किया गया, रक्त दान शिविर में रक्तादान के लिये अपना पंजीकरण कई यूवक-यूवतियो ने अपना योगदान दिया.विश्वनाथ सिंह ने बताया कि साथ ही कई समाजसेवी संगठन और राजनितिक संगठन जेसे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस,भाजपा के अलावा अन्य कई एनजीओ और ने भारी संख्या में भाग लिया.