दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार(20नवंबर) को दिल्ली सचिवालय के बाहर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने धक्का-मुक्की कर लाल मिर्च पाउडर से हमला कर दिया, इस दौरान धक्का-मुक्की में सीएम केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया। बताया जा रहा है कि दोपहर में लगभग 2 बजे सीएम केजरीवाल लंच करने के लिए अपने चेंबर से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक शख्स ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऐसा माहौल बनाया हुआ है जहां असामाजिक तत्वों को उकसाया जाता है ताकि वह सीएम केजरीवाल पर हमला करें। हमलावरों को पता है कि उन्हें केंद्र सरकार पूरा सुरक्षा देगी। ‘इस हमले में केजरीवाल की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा है, क्योंकि उन्होंने संयोगवश चश्मा लगा रखा था’।
सीएम पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस की इसमें राघव चड्ढा ने कहा- हमने देखा सीधा एक व्यक्ति सीएम के चैम्बर तक पहुंच जाता है और हाथ में कुछ लिए रहता है, जिसे रोकने का कोई प्रयास नहीं होता है। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लगते हुए कहा कि हमलावर को पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा उपलब्ध है, और पुलिस का कोई इरादा भी नहीं है कि वो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
The attackers are being provided full impunity by the Delhi Police, the police has no intention to take firm action against the attack on the CM : @raghav_chadha pic.twitter.com/rdOuS2pQ7J
— Nikhil Rajoria 🇮🇳 (@rajoria_nikhil) November 20, 2018
मुझे नहीं लगता कि 29 राज्यों में से कहीं की भी पुलिस अपने मुख्यमंत्री को लेकर इतनी ज्यादा लापरवाह होगी, या तो उनकी मिलीभगत से हो रहा है या तो वह इतने लापरवाह है कि वे सुरक्षा नहीं कर पा रहे, अगर उस मिर्च पाउडर की जगह चाकू, बंदूक, तलवार,एसिड होता तो फिर क्या होता" @raghav_chadha pic.twitter.com/b8y1H0h8ku
— Amit Mishra (@Amitjanhit) November 20, 2018
इस पूरी दिल दहला देने वाली घटना का में चश्मदीद हूँ और यह अत्यंत शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसा कैसे हो गया”- @raghav_chadha- राघव ने आगे कहा- अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री ही नहीं सुरक्षित है, उसे जान से मारने की कोशिश हो रही है तो जनता कैसे सुरक्षित होगी ? आज जो हुआ है, वास्तव में चौकाने वाला है, गंभीर मामला है। यदि पुलिस एक स्वतंत्र जांच करती है तो ज़रूर मैं अपना बयान दर्ज करूंगा।
हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बड़े ही सधे शब्दों में इस हमले की निंदा की है। तिवारी ने कहा कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए।
जानकारी मिली है कि केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले शख्स का नाम अनिल शर्मा है। वह नारायणा दिल्ली का रहने वाला है।
Absolute rubbish. As eyewitness to the incident I depose that the CM was attacked. Instead of investigating the Delhi Police is shrugging all responsibility & planting stories in the media. Shameful turn of events, CCTV footage bears complete truth. https://t.co/jxGyT9nJ8P
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 20, 2018
Welcome to Delhi Secretariat a so called high security farce where ministers are assaulted & attackers have free-access till the CM Chamber
Obviously Modi Police is under instructions to ignore everything— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) November 20, 2018