जयपुर- प्रदेश राजस्थान में सत्ताधारी बीजेपी को पटखनी देने के लिए कांग्रेस चुनाव मैदान में छह माह पहले ही उतरने जा रही है। 22 मई से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान का श्रीगणेश करने के बाद एक जान से प्रदेश भर में कांग्रेस IT सेल की टीम उतारने की तैयारी है। जिसमें 400 से अधिक युवाओं की सीधे तौर पर भागीदारी होगी और मोर्चा संभाल जनता के बीच में कांग्रेस की पेट को मजबूत करेंगे।
कांग्रेस IT सेल की टीम विधानसभावार रणनीति तैयार करेगी। किस विधानसभा में क्या जरूरत है, और वहां के लोगों के मूड को कांग्रेस के पक्ष में किस आधार पर मोड़ा जा सकता है। पहली बार कांग्रेस की ओर से प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों को सोशल मीडिया के जरिए लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर वॉलंटियर का चयन किया है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का कहना है कि आईटी सेल के जरिए सोशल मीडिया पर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार किया जाएगा। IT सेल को स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई संदेश ना डालें, जिससे आम आदमी में नफरत पैदा होती है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में कांग्रेस लागु करेगी एमपी मॉडल…