Creative Muvo 2 review
संगीत हर किसी की जिंदगी में महत्वपूर्ण है, चाहे कैसेट टेप हो या फिर MP3 प्लेयर, हर दौर में म्यूजिक का क्रेज रहा है, संगीत सुनना सब पसंद करते है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला, तकनीक भी बदलती गई| और आज म्यूजिक प्लेयर पहले से काफी बदल चुके है, आज मार्केट में ब्लूटूथ इनेबल स्मार्ट स्पीकर प्रचलित है, हम बात कर रहें है एक ऐसे ही ब्लूटूथ स्पीकर की जो है बेहद ही एडवांस और खास| यह ब्लूटूथ स्पीकर Creative की तरफ से आता है, जिसका नाम Creative Muvo 2 है, भारतीय बाजार में Creative Muvo 2 की कीमत 8,499 रूपये है और यह चार कलर ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड में उपलब्ध है| हमने लगभग इसे 15 दिन इस्तेमाल किया, और यह जांचा कि क्या यह लेने लायक है या नहीं, चलिए हम आप को इसके बारे में सबकुछ बताते है|
डिजाइन
पहले बात करते हैं इसकी डिजाइन कि, अक्सर आप जब भी कोई डिवाइस लेते है, तो सबसे पहले उसके लुक को देखते है| Creative Muvo 2 डिजाइन के मामले में बेहद शानदार है, इसका लुक देखते ही आप इसे एक बार हाथ में लेना चहेंगे| क्योंकि यह बाकी स्पीकर की तुलना में बेहद पतला है, और यह चौकोर डिजाइन के साथ आता है, साथ ही Creative Muvo 2 काफी हल्का है, जिसे आप कहीं भी आसानी से साथ लेकर जा सकते है, हमें इसकी कॉम्पैक्ट बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी लगी| यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी सॉलिड है, आप इसे बार-बार छूना पसंद करेंगे| क्योंकि इसकी बिल्ड क्वालिटी आप को आकर्षित करेगी| भारतीय बाजार में Creative Muvo 2 चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड उपलब्ध है, इसके चारों कलर आप को आकर्षित करेंगे| हम कभी भी बाहर घुमने जाते है, तो अपना ब्लूटूथ स्पीकर साथ लेना पसंद करते है, क्योंकि म्यूजिक सुनना बेहद अच्छा लगता है, ऐसे में अगर आपके पास कोई बङा या भारी स्पीकर है तो उसे केरी करना मुश्किल होता है| Creative Muvo 2 इस मामले में एक अच्छा अॉप्शन बन सकता है, यह हल्का होने के साथ काफी पतला भी है, इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है| अगर इसके साथ इसे लटकाने के लिए बेल्ट दिया गया होता तो यह और भी खास बन जाता| फिर भी यह डिजाइन के मामले में बेहद शानदार है, हमें इसका लुक और डिजाइन काफी अच्छा लगा| डिजाइन के मामले में Creative Muvo 2 एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर कहा जा सकता है|
फीचर्स
अगर बात करें Creative Muvo 2 के फीचर्स की तो यह कुछ खास फीचर से लैस है, इसका सबसे अहम फीचर IP66 रेटिंग का दिया जाना है, IP66 रेंटिग का मतलब यह ब्लूटूथ स्पीकर पानी और धूल से सुरक्षित है अगर इस पर पानी के छिंटे गिरते है तो डरने की आवश्यकता नहीं है| साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 4.2 से लैस है| इसके साथ ही डिवाइस में यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है, यह ब्लूटूथ स्पीकर 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है| इसके अलावा 3.5mm अॉडियो जैक दिया गया है, जिसकी मदद से म्यूजिक सुनने के साथ-साथ कॉल पर बात कर सकते है| Creative Muvo 2 के सामने की तरफ तीन लाउड स्पीकर दिए गए है, स्पीकर के ऊपर की तरफ आपको 6 बटन मिलते है जिससे कि On/Of, Bluetooth, Push/Play, Volume Up/Down और सॉग्सं आगे-पीछे किए जा सकते है| पीछे की तरफ एक रबर ग्रिल दी गई है जिसे हटाकर माइक्रोएसडी कार्ड, चार्जिंग केबल और 3.5mm अॉडियो केबल लगा सकते है| पीछे की तरफ ब्लूटूथ स्पीकर का नाम (Muvo 2) भी लिखा हुआ है| स्पीकर को पावर देने के लिए इसमें 2,200mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज करने पर 9 घंटे तक आसानी से चल जाती है, स्पीकर को चार्ज करने के लिए साथ में यूएसबी केबल दी गई है जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जा सकता है| Creative Muvo 2 वायरलेस ब्लूटूथ सपोर्ट करता है जिससे किसी भी स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ इसे कनेक्ट किया जा सकता है| इस कनेक्टिविटी की मदद से आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में इनबिल्ड सॉग्स का आनंद Muvo 2 पर ले सकते है|
परफॉर्मेंस
जब भी आप कोई डिवाइस खरीदते है तो अंतिम निर्णय परफॉर्मेंस देखकर ही लेते है, इस मामले Creative Muvo 2 आपको निराश नहीं करेगा| डिवाइस कि म्यूजिक क्वालिटी बहुत मायने रखती है हर कोई चाहता है कि, म्यूजिक क्वालिटी बढिया और तेज हो| यदि स्पीकर में फुल साउंड के साथ गाना बज रहा हो तो वो एक कमरे के अलावा पूरे घर में सुना जा सके| बैटरी बार-बार चार्ज ना करनी पङे| Creative Muvo 2 इन सभी जरूरतों को पूरी करता है| जब हमने इसकी ब्लूटूथ रेंज जाँचने की कोशिश की तो हमने पाया कि यह 70 मीटर से ज्यादा तक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, इस ब्लूटूथ स्पीकर फुल साउंड करके आप पूरे घर में कहीं पर भी रखकर आसानी से म्यूजिक का आनंद ले सकते है| साथ ही इसको अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ ब्लूटूथ के जरिए आसानी से क्नेकट किया जा सकता है| अगर घर पर कोई पार्टी है तो Muvo 2 के लाउड साउंड के साथ पार्टी का मजा ले सकते है| रही बात इसके बैटरी बैकअप की तो यह आप को निराश नहीं करेगा| कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 10 घंटे चलती है, लेकिन हमने अपने रिव्यू में पाया कि इसकी बैटरी 9 घंटे आराम से चलती है| साथ ही कंपनी की तरफ से Muvo 2 पर एक साल की वारंटी दी जाती है|.
हमारा निर्णय
कुल मिलाकर कहा जाए तो Creative Muvo 2 एक बेहतर ब्लूटूथ स्पीकर है| यह डिजाइन और फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन है, इसका लाउड साउंड, वाटरप्रूफ फीचर और डिजाइन बेहतरीन फीचर है, यह एक हाई-क्वालिटी स्पीकर है जो पर्सनल म्यूजिक सुनने के साथ पार्टी और पिकनिक के लिए बेहतर विकल्प है, 8,499 की कीमत में Creative Muvo 2 परफेक्ट डिवाइस है|.