शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर आज 98 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन।
आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रओं के बैंड द पार्टिकल कलेक्टिव ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर से किसानों ने लिखी प्रधानमंत्री को चिठियाँ।
“मशाळां बाल के चलना जदों तक रात बाकी है।
कदम संभालकर रखना जदों तक रात बाकी है।।”
आज शाहजहाँपुर-खेड़ा बार्डर DU के छात्र – छात्रओं के बैंड द पार्टिकल कलेक्टिव ने शाहजहाँपुर बॉर्डर पहुँच कर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
पंजाब के लुधियाना से युवा साथियों का जत्था मच्छरदानियाँ आदि लेकर शाहजहाँपुर बॉर्डर पहुँचा।
आज किसानों ने अपने “मन की बात” कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नाम चिठियाँ लिखी।
आमसभा को संबोधित करते हुए किसानों ने कहा कि मोदी जी सदा ही अपने मन की बात कहते है कभी देश के आम जन के मन की बात सुनने का प्रयास नही करते हम बी जे पी आर एस एस की मोदी सरकार से कहना चाहते है कि वो देश के किसानों, मजदूरों, युवाओं और बेरोजगारों के मन की सुनना शुरूकर दे वर्ना एक दिन ऐसी क्रांति होगी कि बी जे पी आर एस एस का नाम लेने वाला कोई नही बचेगा।
आज की आमसभा को निम्नलिखित वक्ताओं ने सम्बोधित किया:-
श्याम जी, राकेश ठोलिया, राधेश्याम जी शुक्लावास, मोहन जी नेता, कालू राम थोरी, पं घनचक्कर, ज्ञानी राजवीर सिंह, जवान सिंह, राम किशन महलावत, रविन्द्र तरखान, आदि।