महिला सुरक्षा के लिए अनशन: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष @SwatiJaiHind कल से राजघाट पर करेंगी अनिश्चितकालीन अनशन; PM @narendramodi को चिट्ठी लिख कर कहा “आपके उपवास से प्रेरणा लेकर ही अनशन कर रही हूं, तब तक बैठूंगी जब तक आप ‘बेटी बचाओ’ के लिए सही उपाय देश के सामने नहीं रखते”.
कठुआ और उन्नाव बलात्कार की घटना के विरोध में कल राजघाट से दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल करेंगी अनिश्चितकालीन अनशन, पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर नाबालिगों के साथ बलात्कार करने वाले दोषियों को 6 महीने में फांसी की सजा दिलवाने का कानून बनाने की मांग की।
इस पहले भी स्वाति दिल्ली में रेप रोको आदोलन चला चुकी है हैं, जिसमे उन्हें खूब सहयोग मिला था |
स्वाति ने लिखा नरेंद्र मोदी को पत्र :-