Delhi- FIN Bureau- दिल्ली मेडिकल आयोग ने धमकी दी है कि अगर दिल्ली सरकार ने मैक्स अस्पताल के लाइसेंस रद्द के फैसले को वापस नही लिया तो दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएँ ठप्प कर देंगे |
लेकिन इनके एलान के बाद सोशल मीडिया – ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन का धन्यवाद दिया और उनका साथ दिया |
”दिल्ली की जनता का कहना है कि पहली बार देश में कोई ऐसी सरकार आई है जिसने हिम्मत दिखाई और इतने बड़े अस्पताल का लाइसेंस लापरवाही करने के कारण रद्द कर दिया”
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दी धमकी, जनता दे रही है CM केजरीवाल का साथ
देश भर से मिल रही है CM केजरीवाल को बधाई और देश-दिल्ली की जनता उनके इस हिम्मत भरे फैसले की तारीफ़ कर रही है |
मध्यप्रदेश के डॉक्टर और WHISTLE BLOWER आनंद ने भी केजरीवाल की तारीफ़ की –
वहीं मनोज तिवारी दे रहे है अस्पताल का साथ –
मनोज तिवारी जी को मैं समझ सकता हूँ जब उनके आदर्श नेता योगी जी गोरखपुर अस्पताल में ६० से ज़्यादा बच्चों की मौत पर कड़े क़दम नहीं उठा पाये तो तिवारी जी तो मैक्स के साथ ही खड़े होंगे, पीड़ित परिवार के साथ नहीं ।
– आप नेता आशुतोष का ट्विट
आयोग का सन्देश :-
