सीकर। युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी हाई-स्कूल एवं हायर-सेकेण्डरी शालाओं में संस्था-स्तर, संकुल-स्तर, ब्लॉक-स्तर तथा जिला-स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता ECI National Quiz 2017-18 का आयोजन स्थानीय मारू स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
प्रजातान्त्रिक भारत देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव…
जिला स्तरीय क्विज प्रतियागिता में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि सबसे बडे प्रजातान्त्रिक भारत देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव होता है। देश भारत के प्रत्येक नागरिक युवा, महिला एवं भावी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीप कार्यक्रम चला रखा है।
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जिले की स्थानीय स्तर की 11 टीमों ने हिस्सा लिया। इस क्विज में प्रथम स्थान पर मारू स्कूल तथा दूसरा स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड़, एवं तीसरा स्थान पर राउमा विद्यालय गांगीयासर रही है।
सभी टीमों को पुरस्कार एवं इंग्लिश डिक्सनरी दी गई। क्विज प्रतियोगिता स्वीप सहायक नोडल एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, प्रधानाचार्य विनीता शर्मा, क्विज मास्टर के रूप में प्रधानाचार्य उमेन्द्र सिंह ब्रजमोहन धब्बावाल उपस्थित रहे।