घस्सू निवासी रतन लाल बने जिला उपाध्यक्ष

1281

सीकर 16 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश कुम्हार कुमावत महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितेश पारमुवाल ने संगठन प्रदेश महामंत्री राधेश्याम काम्या की सहमति से घस्सू निवासी रतन लाल कुमावत को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।

कुम्हार कुमावत महासभा जिलाध्यक्ष पद पर रतन लाल घस्सू,,,

यह जानकारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नितेश पारमुवाल ने बताया कि समाजसेवी रतन लाल कुमावत की नियुक्ति से महासभा को मजबूती मिलेगी रतन लाल कुमावत की नियुक्ति से महासभा को मजबूती मिलेगी। रतन लाल कुमावत के जिला उपाध्यक्ष बनने पर मनोहर लाल चतेरा, चतुर्भुज तुनवाल, जानकीलाल मारवाल ,रमेश नेमिवाल, हजारी फौजी, राजेश चेजारा, चिरंजीलाल सिरससा, नवरग बिंवाल, जितेंद्र दम्मीवाल, सूरज मल धुवरिया, मनोज मारोठिया, ओमप्रकाश सुरज्ञान, भंवरलाल मारवाल सहित अनेक समाज बंधुओं ने कुमावत को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here