हरियाणा सरकार ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिए ट्रस्ट से पूछा गया है कि गुरुग्राम के उल्लावास गांव में दी गई 5 एकड़ 3 मरला जमीन की लीज क्यों ना रद्द कर दी जाए?
अस्पताल शुरू न होने पर लीज क्यों ना रद्द कर दी जाए…
साल 2010 में तत्कालीन भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने आंख का अस्पताल खोलने के लिए राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को गांव की पंचायत से लीज पर ये जमीन दिलवाई थी। अब तक आंख का अस्पताल शुरू न होने की वजह से खट्टर सरकार ने ट्रस्ट को नोटिस जारी कर दिया है।
अस्पताल खोलने के लिए मिली थी जमीन…
साल 2011 से लगातार आंख का अस्पताल खोलने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से एक्सटेंशन दिया गया, लेकिन राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने आंखों का अस्पताल को काम शुरू नहीं किया। यहां तक की जनवरी 2017 में इसकी डेडलाइन भी खत्म हो गई। जिसके बाद खट्टर सरकार ने नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस ट्रस्ट के ट्रस्टी है।