
सीकर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाए गए सर्वे से प्राप्त आंकडों के अनुसार शहर की अधिकतर कॉलोनियों में डेंगू फेलाने वाले मच्छर मौजूद हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक सीकर शहर के बसंत विहार, बस डीपो, हाउसिंग बोर्ड, जेल ईलाका और नवलगढ़ रोड़ के इलाकों में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की संख्या भारी तादाद में मौजूद है। बारिश नहीं होने के कारण अभी इन मच्छरों की संख्या ओर भी बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
सीकर में डेंगू फैलाने वाले मच्छर, जाने बचाव के तरीके-
सीकर में डेंगू मच्छर तो नीमकाथाना में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर पाए जाने की पुष्टि सर्वे रिपोर्ट में हुई है। सर्वे रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने इन इलाकों में लार्वा को नष्ट करने के लिए फोगिंग शुरू कर दी है।
डेंगू की पहचान और प्राथमिक लक्षण –
- डेंगू के लक्षण 3 से 14 दिन बाद दिखते हैं
- तेज ठंड लगकर अचानक तेज बुखार
- सिर और आंखों में दर्द
- शरीर और जोड़ों में दर्द
- चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आने शुरु होना
- गंभीर स्थिति में सांस लेने में तकलीफ होना
डेंगू से बचाव के तरीके –
- डेंगू मच्छर(एडीज इजिप्टी) दिन में कटता है, शरीर को पूरा ढककर रखें
- डेंगू मच्छर साफ पानी में फैलता है, अपने आसपास व छत पर पानी एकत्रित ना होने दे
मलेरिया की पहचान और प्राथमिक लक्षण-
- अचानक तेज कंपकंपी के साथ सर्दी लगना, जिसके तुरंत बाद तेज बुखार आता है और फिर 5-6 घंटे बाद बुखार उतरता है एवं पसीना आता है
- जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द होना
- ज्यादा समय तक सिर दर्द होना
- उल्टी होना
मलेरिया से बचाव के तरीके –
- मच्छरों के काटने से बचे(मलेरिया मच्छर मादा एनोफिलीज़ मच्छर रात में काटता है)
- सफाई रखें व आसपास पानी एकत्रित ना होने दे