बेंगलुरु. भारतीय मौसम विभाग ने आज केरल और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है और इसी वजह से यहां 24 घंटे का विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि केरल और एमपी में बीते दो दिनों से बारिश ने काफी उत्पात मचाया है।
विभाग से मिली अपडेट्स के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के कई जिलों भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, सागर और उसके आस-पास के समीपवर्ती इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है और इसी वजह से यहां के लोगों को विभाग से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। और वहीं केरल मे बीते दो दिनों से बारिश ने जमकर कहर बरसाया है।
दरअसल आपको बता दे कि पिछले 36 घंटों से कई जिलों में बारिश हो रही है जिसके कारण तीन हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया गया है और आगे आने वाले 24 घंटे इन दोनों राज्यों में भारी बारिश होनी है, इसी वजह से यहां अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा आज गुजरात, गुजरात, ओडिशा, गोवा और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय एवं दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों भी आज बारिश की संभावना है।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा , उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ओर कर्नाटक के उत्तरी आंतिरिक हिस्सों में अलग अलग स्थानों भारी बारिश का अनुमान है। आप सैटेलाइट इमेज के जरिए बादलों की यथास्थिति का पता लगा सकते है, ये तस्वीरें भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।