HTC-U11 Launch
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने जून में HTC-U11 को भारत में लॉन्च किया था| उस समय इस स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च किया था| फिर जुलाई महीने में इसे ब्लू कलर में उपलब्ध करवाया गया| और अब HTC U11 को सोलर रेड कलर में पेश किया गया है| यह नया वेरियंट कंपनी के e-Store पर 26 अगस्त से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा| इसकी कीमत 51,990 रूपये रखी गयी है साथ ही कंपनी ने बताया है कि HTC U11 के नए कलर वेरियंट को खरीदने पर एक 20 वाट का कार चार्जर मुफ्त मिलेगा| साथ ही बताया कि U11 सोलर रेड कलर वेरियंट 26 से मिलना शुरू हो जाएगा| ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी के e-Store से प्री-बुक कर सकते है|.
HTC U11 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, HTC U11 में 5.5 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है, स्मार्टफोन में 2.45GHz क्वाड-कोर Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढाया जा सकता है| U11 में अपर्चर F/1.7, डुअल LED फ्लैश के और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, फ्रंट कैमरे में लाइव मेक-एप, वॉयस सेल्फी, पैनोरमा, एचडीआर बूस्ट और अॉटो सेल्फी जैसे फीचर दिये गये है| स्मार्टफोन Android 7.1 नूगा पर चलता है|.
स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है| साथ ही 3000mAh की बैटरी दी गयी है| औऱ फोन का वजन 169 ग्राम है|.