सीकर- सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर के सहयोग से “लक्ष्मणगढ युवा शक्ति” के तत्वावधान में कल 28 नवम्बर 2017 को ‘सैनी बालाजी मन्दिर’ लक्ष्मणगढ नगर पालिका के वार्ड नंबर 28 में रक्तदान शिविर लक्ष्मणगढ में आयोजित होगा।
शुभारंभ समारोह कल सुबह 10 बजै होगा…..
ये जानकारी देते हुये शिविर संहयोजक रामोतार पंवार ने बताया शुभारंभ समारोह में सीकर युआईटी चैयरमेन हरिराम रॅणवा, नगर पालिका चैयरमेन चाॅन्दनी शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार महला, लक्ष्मणगढ थानाधिकारी मुकेश कानुनगो, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री मनोज बाटड।
पुर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश जोशी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनवारी पाण्डेय, तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य नगेन्द्र सिंह नाथावत, गोयनका स्कूल प्राचार्य राकेश बुडानिया, रघुनाथ बालिका विधालय की प्राचार्य गायत्री पोरवाल, पुर्व भाजपा शहर अध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी, सैनी समाज के अध्यक्ष रामोतार सिगोदिया विवेकानंद विधा पीठ के निदेशक राजेन्द्र ताखर सहित नगर के गणमान्य उपस्थित रहेगे। ताराचन्द सैनी, श्रीराम सैनी, पार्षद राकेश सैनी, एडवोकेट सज्जन सैनी, सज्जन गौड़, घनश्याम सैनी, श्री युवाच शक्ति व फुले बिग्रेड के कार्यकर्ताओ ने युवाओं से जनसंपर्क किया ओर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से रक्तदान करने का आव्हान किया।
Also Read: कौन कर सकता है रक्तदान