दिल्ली : विशाल कार्यकर्ता समूह के साथ वाल्मीकि समाज के नेता करम सिंह कर्मा @AamAadmiParty संयोजक @ArvindKejriwal व उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रभारी @dilipkpandey की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल |
कर्म सिंह करमा दिल्ली में वाल्मीकि समाज के बड़े नेता है और पहले वे भाजपा से जुड़े हुए बताये जाते है | करमा पिछले काफी दिनों से आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में थे और आज उन्होंने अपने कई समर्थको के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है |

कल ही नरेला विधानसभा दिल्ली से भी बसपा के कुछ पूर्व नेता और कार्यकर्ता भी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से मिलकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, आपको बता दें की नरेला क्षेत्र में बसपा के काफी संख्या में वोटर है और ऐसे में इसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिल सकता है, नरेला से विधायक शरद चौहान जो अब आम आदमी पार्टी से पहली बार विधायक बने है , वह भी पहले बसपा के ही नेता थे और 2 बार पार्षद रह चुके है |
कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी दिल्ली के पूर्व महासचिव सुभाष मिश्रा जी अपने सैकड़ो साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुये थे |