दिल्ली : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार को बड़ा झटका लगा है। गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 9 सलाहकारों को उपराज्यपाल ने हटा दिया है। इस फैसले से आने वाले दिनों में दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच पहले से चल रहा तनाव और बढ़ सकता है। वहीं इस फैसले के बाद आप नेताओं ने इस फैसले का कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है।
पहले मंजूरी और अब गैर कानूनी…
वहीं दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि इन सभी सलाहकारों की नियुक्ति की मंजूरी उपराज्यपाल ने ही दी थी, हालांकि, एलजी का कहना है कि बिना गृहमंत्रालय की मंजूरी के ये सलाहकार नियुक्त किए गए थे। उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा है कि यह पद दिल्ली सरकार में नहीं थे, इसलिए यह फैसला लिया गया।
हटाए गए सलाहकार-
हटाए गए सलाहकारों में अतिशी मर्लेना, राघव चड्ढा, अरुणोदय प्रकाश, अमरदीप तिवारी, राम कुमार झा, प्रशांत सक्सेना, समीर मल्होत्रा, दिनकर अदीब और रजत तिवारी शामिल हैं। बता दें कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पहले से सबकुछ ठीक नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले कई बार दिल्ली के उपराज्यपाल पर केंद्र के ऑर्डर पर काम करने का आरोप लगाते रहे हैं।