हरियाणा : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे से घबरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपने कार्यकर्ताओं और प्रशासन के साथ मिलकर रोड बन्द करवा दिए है, कहना है आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुधीर यादव का |
पुलिस के साथ मिलकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए है ताकि @ArvindKejriwal हरियाणा की खस्ताहाल डिस्पेंसरी ना देख सके।
कहा है प्रशासन ?@mlkhattar @NaveenJaihind @DaaruBaazMehta @kapsology pic.twitter.com/b5yx2vfGv2
— Sudhir Yadav (@SudhirRTI) November 17, 2018
गौरतलब है आप सुप्रीमो हरियाणा में स्कूल और अस्पताल देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को 2 बार पत्र लिख चुके है, जबकि हरियाणा सरकार पहले हां, भरके अब भागती नजर आ रही है, क्योंकि सरकार को अपनी लचर व्यवस्थाओं की पोल खुलने का दर सता रहा है ।