Kia मोटर्स ने भारत में सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ सफलता का मज़ा चख लिया है, और अब कंपनी अपने वाहनों की पूरी रेन्ज भारतीय बाज़ार में उपलब्ध कराना चाहती है। किआ भारत में अपने नए-नए उत्पादों को पेश करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहती, इसी सिलसिले में पिछली कुछ रिपोर्ट्स को देखकर हम आपको पुख़्ता जानकारी दे रहे है कि भारतीय बाज़ार में कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट किआ कार्निवल प्रिमियम MPV है।
कार्निवल कंपनी की आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर में बनाई जाएगी और इसका डेब्यू 2020 ऑटो एक्सपो में किया जाएगा। इसके अलावा डेब्यू वाले कुछ महीनों से ही MPV की डिलिवरी शुरू की जाएगी।
किआ मोटर्स ने भारत में पहला वाहन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस लॉन्च की है, जिसे लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक नज़र आ रही है। कार के अगले हिस्से में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल लगाई गई है, जो फॉक्स सिल्वर सराउंड से फिनिश है। किआ सेल्टोस में पतले एलईडी हैंडलैंप्स उपलब्ध कराए गए हैं जो किआ सिग्नेचर हार्टबीट शेप के एलईडी डीआरएलएस से लैस है, जिससे कॉम्पैक्ट एसयूवी को आकर्षक लुक मिलता है। सैगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है, कंपनी ने सेल्टोस में 8-इंच का हैड्स अप डिस्प्ले दिया है। किआ ने नई सेल्टोस में सैगमेंट का पहला साउंड मूड लैंप, रियर सनशेड कर्टन और 7-इंच कलर टीएफटी यूनिट इंस्ट्रुमेंट कंसोल के लिए दी है। इन फीचर्स के अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के सहित ऐसे ही कई और भी फीचर्स दिए है।