सीकर। रसीदपुरा स्थित टोल बूथ संचालकों द्वारा गुपचुप तरीके से पूर्व में किये गए वादे के विपरीत 32 गावो का टोल वापिस शुरू करने के विरोध में संघर्ष समिति द्वारा 31 जुलाई (सोमवार) को धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई थी।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता अरुण चौधरी व विकास रुहेला ने बताया कि उक्त आंदोलन को प्रशासन ने गभीरता से लेकर टोल कंपनी पर दवाब बनाया , जिससे टोल कंपनी समिति के निर्णय के सामने झुकी ओर दुबारा से पहले की तरह 32 गावों को टोल मुक्त रखने पर सहमत हो हुई।
लक्ष्मणगढ़ टोल बूथ संघर्ष समिति के हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन की चेतावनी के सामने झुकी टोल कंपनी….
संघर्ष समिति के पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी ने इस निर्णय को संघर्ष समिति की बड़ी जीत बताया। प्रशासन का आभार जताते हुए प्रस्तावित धरने को स्थगित करने की घोषणा कर दी।
संघर्ष समिति के हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन की चेतावनी के सामने झुकी टोल कंपनी