Lenovo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lenovo K8 Plus लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित एक इंवेट में लॉन्च किया गया है| Lenovo K8 Plus की कीमत 10,999 रूपये है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर उपलब्ध होगा| स्मार्टफोन की बिक्री 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी| यह स्मार्टफोन फाइन गोल्ड और वेमन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा| Lenovo K8 Plus की अहम खासियत इसका डुअल रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी है| आपको याद दिला दें कि Lenovo ने पिछले महीने ही K8 Note को भारत में लॉन्च किया था|.
Lenovo K8 Plus के फीचर्स
Lenovo K8 Plus में 5.2 इंच का (1080×1920 पिक्सल) फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 2.5D Cuverd है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है| पिक्सल डेनसिटी 424 PPI है| स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढाया जा सकता है| स्मार्टफोन में 2.5GHz का अॉक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P25 प्रोसेसर दिया गया है| Lenovo K8 Plus में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए है इसमें रियल टाइम में अपर्चर को भी एडजस्ट किया जा सकता है, फोन में अपर्चर F/2.0 और पार्टी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 84-Degree वाइड एंगल लेंस के साथ आता है|.
कनेक्टिविटी की बात करें तो Lenovo K8 Plus में 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, 3.5mm अॉडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर दिए गए है| फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट दिया गया है और स्मार्टफोन मेटल बॉडी के साथ आता है| स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है| फोन में स्टॉक Android 7.1.1 नूगा दिया गया है|.