दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर 26 मई को कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाएगी। कांग्रेस का कहना है कि सुशासन का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी को चार साल होने को आये लेकिन वो अपने वदो पर खरी नहीं उत्तर सकी। ऐसे में कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाकर लोगों के सामने बीजेपी का पर्दाफाश करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत कर फैसला किया है कि आने वाली 26 मई को देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों और जिला स्तरों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित कर कांग्रेस ‘विश्वासघात दिवस’ मनाकर मोदी सरकार के विश्वासघात का जनता के समक्ष पर्दाफाश किया करेंगे।’ केंद्र की मोदी सरकार कालाधन, आतंकवाद, महंगाई, भ्रष्टाचार और विदेश नीति को लेकर पूरी तरह से फेल रही है।
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए 26 मई को लेकर ‘विश्वासघात’ शीर्षक वाला एक पोस्टर भी जारी कर कहा कि ‘देश में भय, हिंसा और अविश्वास का माहौल बरकरार है। किसान, छात्र, युवा, व्यापारी वर्ग परेशान है क्योंकि उनके साथ विश्वासघात हुआ है।’ गहलोत ने आगे कहा कि, ‘हम सभी आम लोग और आप सभी मीडियागण इस बात को अच्छी तरह से समझ गए है कि समाज का हर वर्ग परेशान है। उनके साथ विश्वासघात हुआ।
कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर 26 मई को #VishwasghatDiwas के रूप में मनाएगी, इस राष्ट्रीय प्रोटेस्ट में देशभर में मोदी सरकार के विश्वासघात का जनता के सामने पर्दाफाश किया जाएगा। 26 मई को सभी राज्यों की राजधानियों और जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किये जाएंगे। pic.twitter.com/FxEYhobU2V
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2018
गहलोत ने कहा कि आज से चार साल पहले जमकर लोक लुभावने चुनावी वादे किए गए और जनता ने भी उस पर पूरी तरह विश्वास किया। लेकिन चार साल में इस कदर विश्वासघात हुआ कि सोच से भी परे है। ये लोग अपनी चाल, चरित्र और चेहरा अलग-अलग होने का दावा करते थे, लेकिन अब वे खुद अपने सिद्धांतों की धज्जियां उड़ा चुके है।’ उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा कि ‘ये लोग हर साल इस दिन जश्न मनाते है और जनता के खून-पसीने की कमाई के पैसे को जमकर उड़ाते है। इसके लिए खूब विज्ञापन भी दिए जा रहे है। कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए ऐसा कुछ कभी नहीं किया है।’
Congress party will be holding #VishwasghatDiwas– a Nation wide protest in all districts on the day of completion of 4yrs of ModiSarkar on 26th May. All sections of society feel BJP govt has betrayed their trust n completely feel backstabbed.
Released poster for Vishwasghat Diwas pic.twitter.com/MwcIp07ol6— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2018