[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zW5Hy8syXNY[/embedyt]
Video Credits – http://hindi.eenaduindia.com
केवल प्रदेश के नेता ही मंच पर नजर आए। उपवास के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि मंडावली में हुई तीन बच्चियों की मौत का मामला बेहद शर्मनाक है।
SDM प्रीत विहार की जांच रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मरने वाली बच्ची में सबसे बड़ी 8 साल की बच्ची के बैंक खाते में 1805 थे. रिपोर्ट में बच्चों की सेहत का भी ज़िक्र किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘मारने वाले बच्चे उल्टी और दस्त से पीड़ित थे जो कि किसी तरह के पेट के इन्फेक्शन से हुआ होगा. लेकिन उनको ज़रूरी ORS घोल और दवा नहीं मिली होगी जिसके चलते वो dehyderation का शिकार हुए. इन सब के बीच अजीब बात ये है कि तीन बच्चियों के एक नहीं बल्कि दो बार पोस्ट मॉर्टम हुआ और दोनों बार ही भुखमरी मौत की वजह डॉक्टरों ने बताई. जबकि अब मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट भुखमरी की बात से इनकार कर रही है ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि अब सच कैसे पता चलेगा?