सीकर: नीमकाथाना उपखण्ड क्षेत्र की डेहरा जोहड़ी में सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सैनी और पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार प्रकाश सैनी के नेतृत्व में स्थानीय युवा शक्ति सहयोग समिति के द्वारा गांव के खेल स्टेडियम में शहीदों को नमन किया और श्रधांजलि अर्पित की गई। 14फरवरी के दिन को उन्होंने भारत माता के लिए काला दिवस बताया, क्योंकि पिछले साल इसी दिन भारत माता के वीर सपूतों की बस पर पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा आरडीएक्स से हमला कर भारी मात्रा में जवानों की जान ले ली थी, जिसकी कल शुक्रवार को 1वर्ष की बरसी मनाई और शहीदों को भावपूर्ण श्रधांजलि दी जा रही है।
इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें डॉ गंगाराम, मास्टर बीरबल, सीएम सैनी, महेन्द्र सैनी, देवी सिंह, सुरेन्द्र सैनी, अशोक और विष्णु समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।