Panasonic ने अपनी एलुगा सीरीज का विस्तार करते हुए, दो नए बजट स्मार्टफोन Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 भारत में लॉन्च कर दिए है| इन बजट स्मार्टफोन की अहम खासियत फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टॉक Android है, साथ ही Eluga Ray 500 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| और ये दोनों स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे|.
Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 फीचर्स
अगर बात करें इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो, ये दोनों ही स्मार्टफोन स्टॉक Android 7.0 नूगा पर चलते है| Eluga Ray 500 में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) IPS अॉन सेल डिस्प्ले दिया गया है जबकि Eluga Ray 700 में 5.5 इंच एचडी (1080×1920 पिक्सल) IPS अॉन सेल डिस्प्ले है| Eluga Ray 500 में क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर है जो 1.25GHz पर चलता है जबकि Eluga Ray 700 में अॉक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 प्रोसेसर है जो 1.3GHz पर चलता है| Eluga Ray 500 में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वहीं Eluga Ray 700 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है| दोनों ही स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढाया जा सकता है|
Eluga Ray 500 में 4000mAh की बैटरी दी गई है वहीं Eluga Ray 700 में 5000mAh की बैटरी है| दोनों ही स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है| Eluga Ray 500 का वजन 163 ग्राम है जबकि Eluga Ray 700 का वजन 183 ग्राम है|.
कीमत और उपलब्धता
Panasonic Eluga Ray 500 की कीमत 8,999 रूपये है वहीं Eluga Ray 700 की कीमत 9,999 रूपये है| दोनों स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, मोका गोल्ड और मरीन ब्लू कलर में मिलेंगे| इन स्मार्टफोन की बिक्री 21 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी| ये दोनों स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे|.