Paytm ने ‘इंडिपेंडेंस डे सेल’ का आयोजन किया है, इस सेल में कस्टमर्श को ढेर सारे अॉफर दिये जा रहे है|सेल में मोबाईल, लैपटॉप और होम अप्लाइंस पर भारी छूट मिल रही है| यह सेल 8 अगस्त से शुरू हुई है और 15 अगस्त तक चलेगी| इस सेल में कंपनी कई प्रोडक्ट पर 80% तक छूट दे रही है| इसके अलावा 20,000 रूपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है|Paytm ने एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है इसमे ग्राहक 1,499 रूपये या इससे ज्यादा की खरीदारी पर ऐपल iPhone 7 जीत सकते है| ग्राहक Paytm वेबसाईट और ऐप से खरीददारी कर इस अॉफर का फायदा उठा सकते है|.
Paytm सेल में अॉफर
Paytm Mall की इस सेल में iPhone 7 पर 10,000 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही iPhone SE पर अनुमानित 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है| सेल में Google Pixel स्मार्टफोन का 32GB वेरियंट 43,240 रूपये में मिल रहा है| Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन को 16,999 रुपये में खरीद सकते है| सेल में Lenovo K6 Note स्मार्टफोन 12% डिस्काउंट के साथ 12,780 रूपये मे खरीदा जा सकता है इस सेल में Moto Z Play स्मार्टफोन 6 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 25,490 रूपये में मिल रहा है|.
साथ ही Paytm की इस सेल में Canon EOS 1300D और Lenovo Ideapad 320 लैपटॉप पर क्रमशः 7,000 और 8,000 रुपये की छूट मिल रही है| और DSLR पर कैशबैक अॉफर भी मिल रहा है| सेल में घङियों पर भी 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है|.