झुंझुनू में भारतीय संविधान के रचयिता और भारत रत्न प्राप्त डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की पुंयतिथि पर झुंझुनू के नवलगढ़ शहर में एक सच्ची श्रद्धांजलि रखी गई.
भीमराव अंबेडकर की 126वीं पुंयतिथि…..
जिसमें आम आदमी पार्टी झुंझुनू लोकसभा के प्रभारी विजेंद्र डोटासरा ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 126वीं पुंयतिथि पर सर्व समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की. और विश्वास दिलाया कि बाबा साहेब के संविधान में बताये रास्ते अनुसार बाबा साहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम हम सब करेंगे. इस प्रोग्राम में डॉटासरा के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भारी संख्या में बढ़-चढकर भाग लिया और बाबा साहेब के बताए पद-चिन्हों पर चलने का एक दूसरे को विश्वास दिल आया.