नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें संदेश भेजकर बधाई दी।
इससे पहले मोदी सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित होने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। इसके अलावा भारत ने कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किये जाने का कड़े शब्दों में विरोध भी जताया था।
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी है। अपने इस संदेश में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पाकिस्तान के नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं। वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा मुक्त माहौल में क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें।”



