जयपुर। राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ के पोर्टल उद्घाटन समाहोह 13 नवंबर को होगा। पोर्टल का उद्घाटन सोमवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड की बगड़िया बीएड कॉलेज में किया जायेगा। राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवरंग चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी व निजी कॉलेज संचालक भी पोर्टल के उद्घाटन प्रोग्राम उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश निजी कॉलेज संघ के पोर्टल का लोकार्पण लक्ष्मणगढ़ उपखण्डाधिकारी अनिल महला के कर कमलों से होगा।
प्रदेश पदाधिकारी व उपखण्ड के निजी कॉलेज संचालक उपस्थित होंगे…..
कार्यक्रम के संयोजक पवन गोयनका ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निजी कॉलेज संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवरंग चौधरी करेंगे और लक्ष्मणगढ़ उपखण्डाधिकारी अनिल महला बतोर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में निजी कॉलेज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व सीकर जिला निजी स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष बीएल रणवां, प्रदेश संगठन मंत्री- इंजीनियर रणजीत शेषमा, प्रदेश संयुक्त मंत्री- इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, जिलाध्यक्ष- झुन्झुनू अशोक व्यास, जिलाध्यक्ष- सीकर प्रदीप शर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस अवसर पर कॉलेज संघ के अनेक पदाधिकारी व उपखण्ड के निजी कॉलेज संचालक उपस्थित होंगे।