साक्षर भारत कार्यक्रम में योगदान के लिए नारनोलिया जिला स्तर पर सम्मानित
सीकर। लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के युवा और तहसील पत्रकार परिषद के सचिव प्रभाष नारनोलिया को साक्षर भारत कार्यक्रम में उनके योगदान तथा मीडिया के माध्यम से जागृति लाने पर जिलास्तर पर सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर नरेश ठकराल और जिला प्रमुख अपर्णा रोलण ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जिला साक्षरता व सतत शिक्षा समिति की ओर से आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक-चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह में जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, पिपराली प्रधान संतोष मूंड, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, खंडेला प्रधान मूलचन्द वर्मा, प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा सहित अनेक मौजिज लोग उपस्थित थे।