जयपुर। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान मिस र्वल्ड मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में ब्रेक दे सकते हैं। मानुषी छिल्लर ने 17 साल के लम्बे अरसे बाद मिस र्वल्ड का खिताब जीतकर सम्पूर्ण भारत देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हाल ही में उनके मिस र्वल्ड बनने के बाद सभी लोग यह सवाल कर रहे हैं कि वह बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी कब शुरू करेंगी। र्चचा है कि सलमान उन्हें सबसे पहले बॉलीवुड में ब्रेक देना चाहते हैं। मानुषी के ‘मिस र्वल्ड-2017’ का खिताब जीतने के बाद कई बॉलीवुड फिल्म निर्माता उनके बारे में रुचि ले रहे हैं। कई निर्माताओं ने उनके पास अपनी फिल्मों के ऑफर्स भेजे हैं। सलमान भी मानुषी से काफी प्रभावित हुए हैं इसलिए उन्होंने भी यह ख्वाहिश जाहिर की है कि वह मानुषी को बॉलीवुड में जोरदार डेब्यू देना चाहते हैं। हालांकि मानुषी अभी बॉलीवुड में काम करने की इच्छुक नहीं हैं। संभव है कि वह अपने होम प्रोडक्शन की ही फिल्म में अपने साथ उन्हें लॉन्च करना चाहें।