सीकर। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार का सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। आज शाम 4:30 बजे पदभार संभालने के बाद सर्वप्रथम सीकर व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष रूघजी चौधरी के नेतृत्व में महामंत्री देवकीनंदन पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीतेश पारमुवाल, उपाध्यक्ष इकबाल गोड़, जानकी लाल मारवाल, महेंद्र पारीक ने पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें सीकर की समस्याओं से अवगत कराते हुए व्यापारियों से अपेक्षित सहयोग व समर्थन उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को अति शीघ्र पकड़ने की मांग भी की।