स्टार कास्ट: रणवीर सिंह, सारा अली खान, अजय देवगन, आशुतोष राणा, सिद्धार्थ जाधव, सोनू सूद
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
निर्माता: करण जौहर और रोहित शेट्टी
अवधि: 2 घंटे 45 मिनट
बजट: 70 करोड़
कहानी –
निर्देशक के रूप में रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा उनके पुराने सिंघम परिवार को आगे बढ़ाती दिखती है। लेकिन, इस परिवार में जो नायक है, वो सिंघम को देखकर बड़ी हुई पीढ़ी का युवा है। यह युवा आज के युवाओं की तरह ही ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहता है। पर सिंघम ईमानदार था, उसके ईमान में दम था क्योंकि उसकी जरूरतें कम थी । सिम्बा की जरूरतें ज्यादा है इसलिये उसके ईमान में भी ज्यादा दम नहीं है। वह अपने आसपास ऐशो आराम की दुनिया बनाना चाहता है, वह ऐसी दुनिया बनाता भी है लेकिन हीरो के बजाय विलेन बनकर ।
फिर जैसा कि हिंदी सिनेमा की हर फिल्म में होता है कि सिम्बा का अचानक से ईमान जाग जाता है और सिंघम से मिलता है तो जिंदगी बहुत से सबक देती है, जिनसे वो सीखता है और अंत में वह विलेन को हराकर हीरो बन जाता है।
अभिनय –
फ़िल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है खासकर फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी के बाद एक और धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबको अपना दीवाना बना लिया है । नई नवेली सारा अली खान और सोनू सूद के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है। अजय देवगन और आशुतोष राणा के बारे में आप शक कर ही नहीं सकते क्योंकि वो अपने किरदार में हमेशा की तरह ही जमे है । सिद्धार्थ जाधव को स्क्रीन पर जगह कम मिली है पर वो अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हुए है ।
बजट और कमाई –
सिंबा एक महँगी और रोहित शेट्टी स्टाइल की भव्य फ़िल्म है जो करीब 70 करोड़ से ज्यादा के बजट पर तैयार हुई है । इसका सीधा सा अर्थ है कि फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 140 करोड़ की कमाई करनी होगी ।
देखा जाए तो रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए यह आंकड़ा मुश्किल नहीं है । साथ ही एक कारण यह भी है कि शाहरुख खान की जीरो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है । उम्मीद है कि सिंबा को स्क्रीन के मामले में भी फायदे मिलने वाला है क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर्स घाटा सहकर तो जीरो दिखाने से रहे इसलिये जीरो की स्क्रीन और दर्शक सीधे सिम्बा को मिलेंगे ।
रेटिंग –
First Khabar की तरफ से इस फ़िल्म को हम रेटिंग में देते है 4 स्टार, जिसका अर्थ यह है कि फ़िल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है और परिवार के साथ जाकर देख सकते है ।