बेटियां है भविष्य का अनमोल रतन इनको बचाने एवं पढ़ाने का जतन हम सबको मिलकर करना चाहिए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पबाना में आज बेटी दिवस एवं साइकिल वितरण समारोह में आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह डॉटासरा ने अपने उद्बोधन में कहीं, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर चित्रा बुडानिया ओमप्रकाश डोटासरा सोनाराम मुहाल ने छात्राओं को साइकिल वितरित की इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
