दिल्ली-सोशियल साइट ट्विटर और फेसबुक पर भारत की बेटी की गलत फोटो शेयर करने पर पाकिस्तान डिफेंस के वेरिफाइड हैंडल को कवलप्रीत कौर की शिकायत पर फेसबुक और ट्विटर हैंडल ने ब्लॉक कर दिया। पाकिस्तान डिफेंस के फेसबुक और ट्विटर हैंडल ब्लॉक होने पर सोशल साइट्स पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं होने लगी, जिसमें से कुछ ने ब्लॉक हैंडल को रिकवर करने की रिक्वेस्ट दिखाई, तो कईयों ने पाकिस्तान को तरह-तरह की कठोर टिप्पणियों के जरिए नसीहत देते नजर आए।

भारत की बेटी कवलप्रीत कौर की ओरिजिनल फोटो के साथ छेड़छाड़ कर पाकिस्तान डिफेंस के फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने पर इन पाकिस्तान हेंडलस को लोक करवाकर जोरदार झटका दिया। लड़की प्रीत की अपील भरी शिकायत पर लोग उसके साथ खड़े मिले और सभी ने ही एक ही धुन में अपील करने लगे की इन एकाउंट्स को लॉक करें तो फेसबुक और ट्विटर ने संज्ञान लेते हुए उन्हें टेंपरेरी लॉक कर दिया।
दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एक्टिविस्ट कवलप्रीत कौर ने महीना जून 2017 में नॉट इन माय नेम कैंपेनिंग में हिस्सा लेकर अपने पर्सनल ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर अपने दोनो दोनो हाथों में एक प्लेबॉर्ड लिए एक फोटो शेयर की थी। कवलप्रीत कौर ने इस प्लेकार्ड पर लिखा कि वह एक भारतीय है, जो अपने धर्मनिरपेक्ष सविधान के साथ खड़ी है और वह मुस्लिमों के सांप्रदायिक मॉब लिन्चिंग के खिलाफ लिखेंगी और पाकिस्तान डिफेंस हेंडल ने इसी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
कवलप्रीत की फोटो के साथ कुछ इस तरह हुई छेड़छाड़…..
पाकिस्तान अपने सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर कवलप्रीत कौर के ओरिजिनल संदेश को बदल डाला और बदले हुए न्यू-कार्ड में भारत के बारे में बुराई भरे शब्द लिखे। इसमें लिखा गया कि-मैं भारतीय हूं, लेकिन मुझे भारतीय होने पर नफरत है, क्योंकि यहां अपने हिस्से इकाई है जिसमें नागा, कश्मीर और मणिपुर पर कब्जा किया हुआ है। जाहिर तौर पर पाक हैंडल ने इस छेड़छाड़ का यूज भारत के खिलाफ भड़ास निकालने के लिए अंजाम दिया।
इस तस्वीर में की गई गड़बड़ी…..

Please report this page to Twitter. Pakistan Defence is tweeting unsubstantiated and my morphed picture to spread hatred across nations. I hope they understand that citizens across subcontinent want peace not terror and lynchings. https://t.co/9816p7BN9l
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) November 18, 2017
The account of @defencepk has been suspended by twitter for posting my unverified & morphed pictures. Grateful to all who reported it in large numbers. The message of the picture shouldn't be lost in these dark times. No nation wants lynchings & killings. Only bigots wants hate.
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) November 18, 2017
This was my original tweet and picture. @defencepk https://t.co/tWG3lf4s8v
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) November 18, 2017
कवलप्रीत कौर को इस मसले का जैसे ही मालूम चला तो उसने तुरंत ही अपने सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर इसे उठाया। और लोगों से सहयोग की अपील की और लोगों ने भी कवलप्रीत कौर के साथ खड़े होकर आवाज को गति दी,जिस पर फेसबुक और ट्विटर हैंडल ने संज्ञान लेकर पाकिस्तान के इस हैंडल को ब्लॉक कर दिया।
The account of @defencepk has been suspended by twitter for posting my unverified & morphed pictures. Grateful to all who reported it in large numbers. The message of the picture shouldn't be lost in these dark times. No nation wants lynchings & killings. Only bigots wants hate.
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) November 18, 2017
I hope this is not official defence page of Pakistan otherwise there is a real security concern if you use morphed pictures just to spread hate across nations. Please put it down.
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) November 18, 2017
