कोटा–
स्वच्छ भारत मिशन
वार्ड संख्या 45 में स्वच्छ वार्ड एंव स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 45 के क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम के दो हूपर कचरा वाहनों को स्थानीय पार्षद मोहम्मद हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके साथ ही हूपर कचरा वाहन द्वारा सुचारू रूप से घर–घर से कचरा संग्रह का कार्य वार्ड 45 में प्रारंभ कर दिया गया. पार्षद मोहम्मद हुसैन वाहनों के साथ घर – घर पहुचे |
हुसैन ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे अपने घर में गीला व सूखा कचरा दो अलग अलग डस्टबिन में एकत्र करें और प्रति दिन कचरा लेने के लिए आने वाले निगम के वाहन में ही कचरा डाले.
स्वच्छ भारत मिशन
हुसैन ने कहा की वार्ड 45 में मेरा वार्ड स्वच्छ वार्ड के तहत दो वर्ष पहले से ही मेरे वार्ड के घर घर से सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा लिया जा रहा है. दो हूपर मिलने से घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य और भी बेहतर तरीके हो सकेगा.
इस मौके पर वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुस्ताक अहमद, सलीम भाई, लोकेश कुमार, मोहम्मद आरिफ, गफ्फार खान, हनीफ अजमेरी, मोहम्मास्द आरिफ सिद्दीकी और जुम्मा खान के साथ ओर भी मौजूद रहें.