Swipe Elite 4G
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Swipe ने अपना नया स्मार्टफोन Swipe Elite 4G लॉन्च कर दिया है, इस बजट स्मार्टफोन की कीमत महज 3,999 रूपये रखी गयी है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर उपलब्ध होगा| अगर Elite 4G की खासियत की बात करें तो यह किफायती फोन 4G सपोर्ट करता है| आप को याद दिला दें की इससे पहले Swipe ने Elite VR और Konnect Power को लॉन्च किया था|.
Elite 4G के फीचर्स
Swipe Elite 4G में 5 इंच का डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास से बना है, स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है| फोन में 1GB रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी की मदद से 64GB तक बढाया जा सकता है स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है साथ ही यह फोन Android 6.0 पर चलता है| Swipe Elite 4G में 2500mAh की बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 11 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा| साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 4G, GPS, Wi-Fi, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए है| इस स्मार्टफोन को तीन कलर ब्लैक, ब्राउन और गोल्डन में लॉन्च किया गया है|.