Huawei ने Watch 2 की नेकस्ट जेनरेशन को भारत में लॉन्च कर दिया है नई स्मार्टवॉच तीन वेरिएंट में लॉन्च की है, स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4G)| इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 20,999 रूपये, 25,999 रूपये और 29,999 रूपये है| यह वॉच काले कलर में उपलब्ध है| आप को बता दें कि Huawei ने इन मॉडल को इस साल Mobile World Congress में पेश किया था|.
Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा कि, “घङियों की कार्यक्षमता कई गुणा बढ गई है और इस प्रकार हम इस बाजार में ऐसी घङियों की मांग में वृद्धि देख रहे है जो महज समय बताने के अलावा काफी कुछ करने में सक्षम हो|”.
ये स्मार्टवॉच Qualcomm Snapdragon वेयर 2100 प्रोसेसर पर चलती है यह वेयर प्लेटफॉर्म 2.0 पर आधारित है, ये वॉच बिल्ट-इन GPS और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ आती है| कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस में बहुत सारे सेंसर लगाए है जो वेयरेबल को यूजर की एक्टिविटी को ट्रेक करने में मदद करते है, जैसे तय की गई दूरी, दिल की धङकन की रेंज, हार्ट रेट, कदम और कैलोरीज शामिल है|
Huawei Watch 2 के फीचर्स पर नजर डालें तो, इसमें 1.2 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन (390×390 पिक्सल) है, वॉच में 768MB रैम और 4GB स्टोरेज दी गई है| ये स्मार्टवॉच सिम कार्ड भी सपोर्ट करती है और इनमें नैनो सिम लगा सकते है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, GPS, Wi-Fi और ब्लूटूथ दिया गया है| ये स्मार्टवॉच वाटर रेजिस्टेंट है इनमें 420mAh की बैटरी दी गई है|.